इस विधि से करें तुलसी विवाह, जीवन के सारे कष्ट हो जाएंगे दूर
इस हम सभी जानते है तुलसी विवाह मे तुलसी वृक्ष और भगवान शालिग्राम का विवाह किया जाता है
शास्त्रों में कहा गया है कि जिन दंपत्तियों के कन्या नहीं होती हैं, उन्हें जीवन में एक बार तुलसी का विवाह जरूर करना चाहिए.
इससे कन्यादान का पुण्य प्राप्त होता है. तुलसी विवाह करने से दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाता है.
इससे कन्यादान का पुण्य प्राप्त होता है. तुलसी विवाह करने से दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाता है.
विवाह के लिए सबस पहले तुलसी का पौधा एक पटरे पर आंगन, छत या पूजा घर में बिलकुल बीच में रखें. तुलसी के पौधे के ऊपर गन्ने का मंडप सजाएं
तुलसी देवी पर समस्त सुहाग सामग्री के साथ लाल चुनरी चढ़ाएं.अब गमले में शालिग्राम जी रखें.
उन पर तिल चढ़ाएं. तुलसी और शालिग्राम जी पर दूध में भीगी हल्दी लगाएं.
मंडप के किनारे किनारे चौक पुराये । फिर सभी सुहाग का सामान तुलसी देवी को अर्पित करें
मंडप के किनारे किनारे चौक पुराये । फिर सभी सुहाग का सामान तुलसी देवी को अर्पित करें