मानव शारीर के रोचक तथ्य 

आपको  पता है एक आदमी औसतन अपनी पूरी जिंदगी में 18 करोड़ 37 लाख 55 हजार 600 कदम चलता है।

हमारे शरीर की 80%  गर्मी हमारे सिर द्वारा बाहर निकलती है।

 हमारे फेफड़े हर दिन 20 लाख लीटर हवा को फिल्टर करते हैं. हमें इस बात की भनक भी नहीं लगती. फेफड़ों को अगर खींचा जाए तो यह टेनिस कोर्ट के एक हिस्से को ढंक देंगे.

– मनुष्य की शरीर की सबसे बड़ी हड्डी फीमर है, और यह स्टील से भी मजबूत होती है. क्या आपको पता है यह किसी व्यक्ति के शरीर का 30 गुना अधिक वजन सहन कर सकता है.

एक मनुष्य अपने पुर जीवन काल में करीब ढाई लाख बार जंभाई लेता है।

 एक वयस्क मानव के लिए केवल एक कदम उठाने से 200 मांसपेशियों का उपयोग होता है.

 – पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा तेजी से लगभग 50 कैलोरी खर्च करते हैं

आपका मस्तिष्क तब अधिक सक्रिय होता है जब आप जागने की तुलना में सो रहे होते हैं.

Gluteus Maximus मानव शरीर की सबसे बड़ी मांसपेशी है.

विस्तृत जानकारी के लिए  वेबसाइट पर जाएँ |