हमारे शरीर के कुछ रोचक जानकरी 

क्या आपको पता है कि हम अपनी जिंदगी के लगभग 3 महीने टॉयलेट में गुजार देते है। 

 मनुष्य की छोटी उंगली हाथ की ताकत का 50% से अधिक योगदान देती है

जब तक नवजात शिशु 1 महीने का नहीं हो जाता, तब तक वह आंसू नहीं बहा सकता.

 कोई भी इंसान बिना खाए तो कई दिन या हफ्ते तक जीवित रह सकता है पर बिना सोये वह केवल 10 – 11 तक ही जिन्दा रह सकता है।

एक मानव कंकाल हर 10 साल में खुद को पूरी तरह से वीनीकृत करता है.

मनुष्य हर साल लगभग 4 किलो त्वचा कोशिकाओं को खो देते हैं.

हमारा शरीर हर सेकंड 2.5 करोड़ नई कोशिकाएं बनाता है. साथ ही, हर दिन 200 अरब से ज्यादा रक्त कोशिकाओं का – निर्माण करता है. हर वक्त शरीर में 2500 अरब रक्त कोशिकाएं मौजूद होती हैं. एक बूंद खून में 25 करोड़ कोशिकाएं होती हैं.

हमारा शरीर हर सेकंड 2.5 करोड़ नई कोशिकाएं बनाता है. साथ ही, हर दिन 200 अरब से ज्यादा रक्त कोशिकाओं का – निर्माण करता है. हर वक्त शरीर में 2500 अरब रक्त कोशिकाएं मौजूद होती हैं. एक बूंद खून में 25 करोड़ कोशिकाएं होती हैं.

विस्तृत जानकारी के लिए  वेबसाइट पर जाएँ |