Harnaaz Kaur Sandhu miss universe 2021 biography

You are unique and that’s what makes you beautiful. Stop comparing yourself with others.

भारत की बेटी हरनाज कौर संधू (Harnaaz Sandhu) के माथे पर विश्व सुदंरी का ताज चमक रहा है। इस साल यानी 2021 का यह 70 वां मिस यूनिवर्स पेजेंट था जिसे इजराइल में आयोजित कराया गया। . इतिहास की बात करें तो भारत के नाम यह किताब दो बार हो चुका है। वर्ष 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर यह खिताब अपने नाम किया था और आपको बता दें कि उसके बाद वर्ष 2000 में भारत से अभिनेत्री लारा दत्ता ने भी इस खिताब को जीता है और भारत का नाम रोशन किया है। यह बहुत ही गौरवशाली क्षण है Harnaaz Kaur Sandhu miss universe 2021 biography

भारत की बेटी हरनाज कौर ने 70वीं मिस यूनिवर्स (Miss Universe) प्रतियोगिता के अलग-अलग राउंड में 75 देशों की सुंदरियों को मात देकर आगे बढ़ी और Miss Universe 2021 का खिताब जीता है। ग्रैंड फिनाले में सुंदरियों को हराकर दुनिया में अपना डंका बजाने वाली हरनाज पर देश को नाज है। हरनाज की सफलता से न केवल उनके स्कूल, कॉलेज, पूरी ट्राइसिटी चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरा देश गर्वित है। आइए जानते हैं किस स्कूल और कॉलेज से पढ़ी हैं हमारी नई मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू।

harnaaj kaur sndhu miss universe 2021

हरनाज का पूरा नाम क्या है ?

हरनाज़ कौर संधू

nick name क्या है ?

कैंडी, हरनाज़ी

हरनाज़ कौर संधू की जन्म तिथि क्या है ?

3 मार्च 2000

हरनाज़ कौर संधू का जन्म कहाँ हुआ था ?

चंडीगढ़, पंजाब, भारत

हरनाज़ कौर संधू की उम्र क्या है ?

21 साल

हरनाज़ कौर संधू पेशा कौन सा है ?

मॉडल, ऐक्टर

हरनाज़ कौर संधू के खिताब ?

मिस यूनिवर्स 2021

हरनाज़ कौर संधू की नागरिकता क्या है ?

भारतीय

हरनाज़ कौर संधू एजुकेशन कहा से हुआ ?

गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़

हरनाज़ कौर संधू गृहनगर कहा है ?

चंडीगढ़, भारत

हरनाज़ कौर संधू धर्म क्या है

सिख

हरनाज़ कौर संधू जाति क्या है

पंजाबी

हरनाज़ कौर संधू का कद कितना है

5’9

हरनाज़ कौर संधू का वजन कितना है

50 किलोग्राम

हरनाज़ कौर संधू वैवाहिक स्थिति क्या है

अविवाहित

हरनाज़ कौर संधू का राशि – चक्र चिन्ह क्या है ?

मीन राशि

हरनाज़ कौर संधू के पसंदीदा अभिनेत्री अभिनेता कौन है ?

अभिनेत्री- प्रियंका चोपड़ा
अभिनेता- शाहरुख खान

हरनाज़ कौर संधू का वजन कितना है

किलोग्राम
में- 50 किग्रा लगभग पाउंड में- 110lbs

हरनाज़ संधू अवार्ड्स (Harnaaz Sandhu Awards and Achievements) 

हरनाज़ कौर संधू ने मिस चंडीगढ़ का खिताब वर्ष 2017 में जीता था.

हरनाज़ कौर संधू 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.

हरनाज़ कौर संधू ने वर्ष 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब भी अपने नाम किया है.

हरनाज़ कौर संधू वर्ष 2021 में मिस दिवा यूनिवर्स बन चुकी है.

हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जिसमें वह टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब रही थीं. 

हरनाज को थिएटर से भी बहुत लगाव है। वह पशुओं और वन्य जीव प्रेमी भी है। अपने कॉलेज की प्रतियोगिताओं में भी वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं।

उन्होंने नेशनल कॉस्ट्यूम सेशन में पिंक कलर का लहंगा पहना था. इसके साथ ही वह हाथों में मैचिंग छतरी लिए भी नजर आईं. उनका यह पारंपरिक आउटफिट भारतीय महारानी के शाही लुक को दर्शा रहा था. 

मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 का खिताब भारत की हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया है। उनकी ताजपोशी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। आपको बता दें कि भारत से दिया मिर्जा और उर्वशी रौतेला भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने जिसमें उर्वशी रौतेला ने इस कॉन्टेस्ट को जज भी किया। 

अपने मिस यूनिवर्स डेलिगेट बायो के अनुसार, हरनाज़, एक पंजाबी, अपनी माँ से प्रेरणा लेती है, जिन्होंने “एक सफल स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने और अपने परिवार का नेतृत्व करने के लिए पितृसत्ता की पीढ़ियों को तोड़ दिया”।

हरनाज के बारे में कुछ मजेदार तथ्य जिसे जानना आप पसंद करेंगे

*वह “जानवरों सहित लगभग किसी की भी नकल कर सकती है”
*वह एक “कोठरी गायिका” है
* “मेरी मातृभाषा पंजाबी में दोहे लिखना” पसंद करती है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *