jingle bell jingle bell….jingle all the wayy , हे ऊपर वाले मेरे भाई को थोड़ी अकल दे
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
उसका हुसन गया कलेजा चीर ,
नयनों से छूटा एक तीर ,
वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और
बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर “
ख़बरदार तुम बहार मत निकलना घर पर ही रहना, क्यूंकि कुछ शरारती लडकिया राखी लेकर घूम रही है और वोह आपको भईया बना सकती है…लड़को के कन्हित में जारी
हर लड़की आपके लिए बेकार है..
ये आप का कोई कमाल नही, कुछ ही दिनों में राखी का त्यौहार हे.
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ार किलो की मेरी बहना है
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो”
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो “