Republic day hindi quotes

Republic day images quotes

26 जनवरी 1950 को हमारा देश एक प्रजातान्त्रिक गणतंत्र देश बना था। इस दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था।  इसलिए हम इस दिन को गणतंत्र दिवस क रूप में बहुत ही उत्साह पूर्वक मानते है.  दोस्तो गणतंत्र दिवस को उत्साह और उल्लास के साथ मनाने के बहुत से तरीके हैं. इस दिन सोशल मीडिया भी देशभक्ति के रंग में सराबोर हो जाता है. इतना सुन्दर देश हैं पर कितनी आपसी रंजिशे भरी हैं. चाहकर भी उस और से दिल हटा नहीं पाई .इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवारीजनों को republic day quotes in hindi, republic day messages in hindi व republic day wishes images भेजकर 26 जनवरी की शुभकामनाएं देते हैं.

republic day quotes in hindi

आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये।
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फेशन ने अँधा कर दिया हमे
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम मौल इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का.|

 शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।  

वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!  

ये नफरत बुरी है,न पालो इसे दिलो मे..
खलिश है, निकालो इसे
न तेरा, न मेरा,न इसका, न उसका,
ये सब का वतन है. बचा लो इसे..
हैप्पी रिपब्लिक डे

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
कितने खुशनसीब हैं वो लोग
जिनका खून वतन के काम आता हैं

खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की
शान हैं दिल में तिरंगे की,जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया 

ऐ बन्दे !
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रष्टाचार का गुलाम,बस एक इंसान बन
कुछ ऐसे कर्म कर,
के खुद से कोई शर्म ना हो.happy republic day

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के….||वन्दे मातरम😍💐

देशभक्तों के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम

 आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है

कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए

ऐ बन्दे !
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रष्टाचार का गुलाम,बस एक इंसान बन
कुछ ऐसे कर्म कर,
के खुद से कोई शर्म ना हो गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

ना जियों धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही हैं धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
 माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश हैं कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना| गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

दिल के तार जुड़ गए हैं उससे
बेवफाई ना होगी मुझसे,उसकी भक्ति में ही सुकून हैं
ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं

कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की
शान हैं दिल में तिरंगे की,जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया 

नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

चढ़ गए जो हंसकर सूली
खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए,
रखते हैं हम भी वो हौंसला,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए

कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए

प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देश लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है

तेरे दामन से जो आये उन हवा उनको सलाम,
चूम् लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आये तेरा नाम,
सबसे प्यारी सुबह तेरी सबसे रंगीं तेरी शाम,
ए मेरे वतन तुझपे दिल् कुर्बान, तुझे मेरा सलाम।।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ|

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर

सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है

जहा प्रेम की भाषा है सर्वोपरि,
जहा धर्म की आशा हैं सर्वोपरि
ऐसा हैं मेरा देश हिंदुस्तान,
जहाँ देश भक्ति की भावना हैं सर्वोपरि।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *