करवा चौथ व्रत के नियम और सावधानियां

करवाचौथ का व्रत केवल सुहागिनें या जिनका रिश्ता पक्का  हो गया हो ,वही स्त्रियां रख सकती हैं.

लाल पीले रंग के कपडे शुभ मने जाते और सुभाग्य  का प्रतिक होते |

करवाचौथ का व्रत सूर्योदय से चंद्रोदय तक  ही रखा जाता है.

यह व्रत निर्जल या केवल जल ग्रहण करके ही रखना चाहिए.

इस दिन पूरा श्रृंगार करें  और अच्छा भोजन करना चाहिए

और व्रत का पारण चाँद को अर्ग्य देकर ही करें |

विस्तृत जानकारी के लिए  वेबसाइट पर जाएँ |