35 Raksha Bandhan wishes

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है। happy Raksha Bandhan

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है  happy Raksha Bandhan

राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा,
ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार
और असीम लाड-दुलार
राखी पर दूं यही अहीश
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार!

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर

याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है

बहन वो होती है जो माँ और दोस्त दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है
रक्षा बंधन का त्यौहार

बचपन की वो भीनी स्मृतिया लेकर आया Rakhi Ka Tyohar बात-बात पर वो रूठना मेरा स्नेह तुम्हारा ज्यूँ बबूल का प्यार मुबारक हो भैया तुम्हें रक्षा बंधन का ये त्यौहार.

मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली

रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में 

चन्दन की डोरी फूलों का हार,
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार,
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…

विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ार किलो की मेरी बहना है

मैं little star अपने भाई की वो superstar अपनी बहन का

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन

याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना ,
यही होता है भाई – बहन का प्यार ,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।

विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना, जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

खुश किसमत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है||

मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,

ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा…

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।

भईया मेरे राखी के बन्धन को निभाना
भईया मेरे छोटी बहन को न भूलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भईया मेरे…

भैया…
तुम जियो हज़ारों साल…
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार…
खुशियों की हो तुमपे बौछार…
येही दुआ हम करते हैं बार बार!

साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार ,

रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में
हैप्पी रक्षा बंधन भाई.

आई विश यह रक्षाबंधन पे,
आप को बिल गेट्स की सफलता,
मित्तल का खज़ाना,
और मोंनालिसा की मुस्कुराहट मिले,

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा,
ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार
और असीम लाड-दुलार
राखी पर दूं यही अहीश
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार!

होली colorfull होती है , दिवाली lightfull होती है और राखी है जो powerfull relationship होती है..

kavita

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी,

भाई से बहन की रक्षा का वादा है राखी,
लोहे से भी मजबूत एक धागा है राखी,

जांत-पांत और भेदभाव से दूर है राखी
एकता का पाठ पढाती है राखी,

बचपन की यादों का चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी,

रिश्तों के मीठेपन का अहसास है राखी
भाई-बहन की परस्पर विश्वास है राखी|

रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है

भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना

रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है

रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *